श्री देव भूमि कॉलेज के बीबीए ओर बीफार्मा के दो छात्रों को चरस और स्मैक जैसे मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार करके प्रेम नगर थाने में इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और न्यायालय के आदेश पर दोनो को जेल भेज दिया है।
एसओ प्रेमनगर पीडी भट्ट ने बताया कि एसआई संजय रावत नंदा की चौकी के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान तेज गति से आती एक मोटरसाइकिल को रोका गया तो मोटरसाइकिल चालक ने वहां से भागने की कोशिश की। इस पर घेराबंदी कर उसे रोका गया।
जब दोनों युवकों की तलाशी ली गई तो एक के पास 30 ग्राम चरस और दूसरे के पास से 3 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
दोनो आरोपियों में एक बीबीए का छात्र है तो दूसरा बीफार्मा का छात्र है।साथ ही एसओ प्रेमनगर ने बताया कि रौनक का नाम पहले भी नशीले पदार्थों की तस्करी में सामने आ चुका है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी किराए का कमरा लेकर रहते है।
अभियुक्तों को धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किये गये।
नाम पता अभियुक्तगण
1-संदीप पाठक पुत्र पाण देव पाठक निवासी ग्राम झोपा पो0 पिपका सल्ट अल्मोडा उम्र-20 वर्ष।
2-गौतम मिश्रा पुत्र प्रेम किशोर निवासी ग्राम धौरा भाता थाना तनार जिला रायगढ छत्तीसगढ उम्र-19 वर्ष।
बरामदगी माल
30 ग्राम चरस
03 ग्राम स्मैक।
मो0 सा0 KTM UK07DT2735
पुलिस टीम
1.SI संजय रावत
2.SI संदीप कुमार
3.C सतीश
- 4.C संजीत