साहिया से मिली खबरों के अनुसार फटेऊ गांव के निवासी गजेंद्र सिंह ने मामूली कहासुनी में गुस्से में आकर अपनी पत्नी की गर्दन पर गंडासे से वार कर दिया जिससे महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस वारदात से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। अंजाम देने के बाद आरोपी जंगल की तरफ भाग गया।
इसकी सूचना ग्रामीणों ने राजस्व पुलिस को दी पुलिस ने गांव वालों की मदद से आरोपी गजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।तहसीलदार के अनुसार प्रथमदृष्टया आवेश में आकर पत्नी की हत्या की बात सामने आ रही है।
बृहस्पतिवार को तहसील क्षेत्र कालसी अंतर्गत राजस्व क्षेत्र समाल्टा के फटेऊ गांव निवासी गजेंद्र सिंह चौहान घर पर पत्नी गुड्डी देवी (35) और ढाई साल की बेटी के साथ मौजूद था। दोनों का विवाह करीब चार साल पहले हुआ था। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर पति पत्नी में कहासुनी हो गई। जिस पर गजेंद्र सिंह घर से बाहर चला गया। गुड्डी देवी बेटी के साथ सो गई।
कुछ देर बाद मैं आपे से बाहर गजेंद्र सिंह गंडासा लेकर वापस लौटा और अचानक पत्नी की गर्दन पर वार कर दिया, और जंगल की तरफ भाग गया गंडासे के वार से पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। बेटी की रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे, जहां गुड्डी देवी का शव बिस्तर पर खून से लथपथ पड़ा था उस सकते में आ गए और राजस्व पुलिस को इसकी सूचना दी।
ग्रामीणों की सूचना पर तहसीलदार कालसी सुशीला कोठियाल, राजस्व निरीक्षक राजेंद्र लाल, राजस्व उपनिरीक्षक मोतीलाल जिनाटा, प्यारे राम शर्मा, जगत राम शर्मा, मिनाक्षी, भोपाल दास मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से आरोपी को हिरासत में ले लिया। तहसीलदार ने बताया कि शव के साथ ही घटना स्थल से गंडासा कब्जे में लिया गया है। प्रथमदृष्टया आपें आकर पति ने पत्नी की हत्या की। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्ट के बाद आरोपी से विस्तृत पछताछ की जाएगी।