मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाल के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के आदेशों पर इलाके में विशेष अभियान चलाया गया जिसमें गोकशों की धरपकड़ की कार्यवाही की गई। जिससे कोतवाली परिसर पकड़े गए गोकशों की भीड़ से भर गया।
पकड़े गए गोकशों की सूची इस प्रकार है:-
पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई में 19 ऐसे गोकश पुलिस के हाथ लगे हैं जो गोवंश को ठिकाने लगाकर उसके मीट की तस्करी करने में लिप्त थे।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर जनपद भर में गोकशी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत अपने लाव लश्कर के साथ सक्रिय हुए शहर कोतवाल महावीर सिंह चौहान ने अपने सहयोगियों के साथ ताबड़तोड़ छापा मारकर एसएसपी के इस विशेष अभियान को सफलता के मुहाने तक पहुंचा दिया।शुक्रवार की आधीरात 12.00 बजे से आरंभ हुआ गोकशों की धरपकड़ का यह विशेष अभियान शनिवार की सवेरे 10.00 बजे तक चला। पुलिस टीम को इलाके के 19 ऐसे गोकशों को पकड़ने में सफलता मिली जो गोवशों को ठिकाने लगा कर उनके मीट की तस्करी में लिप्त थे। 19 गोकशी करने वालों के कोतवाली पहुंचने की खबर जैसे ही दूसरे गोकशी करने वालों को लगी वह इलाका छोड़कर भाग गए। शहर कोतवाल ने इस विशेष अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान देने वाले अपने टीम के सदस्यों की पीठ थपथपाते हुए कहा है कि इलाके में किसी को भी गोवंश की हत्या और उनके मीट की तस्करी की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। ज्ञात रहे कि 4 जुलाई से श्रावण मास आरंभ हो रहा है। तकरीबन 50 दिनों तक चलने वाले इस श्रावण मास के दिनों में हिंदू समुदाय के लोग भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना करते हैं। इसके अलावा चार जुलाई से ही श्रावण मास की कांवड यात्रा भी आरंभ हो रही है। ऐसे में गोकशी की एक छोटी सी भी घटना समाज में बवाल पैदा कर किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है। इसी के मद्देनजर शहर कोतवाल मुजफ्फरनगर की ओर से चलाए गए विशेष अभियान के अंतर्गत 19 गोकशों को जेल भेजे जाने पर नागरिकों ने उनके प्रयासों की सराहना करते हुए एसएसपी की भी इस बात के लिए प्रशंसा की और धन्यवाद दिया।