रुड़की। खानपुर विधायक उमेश कुमार द्वारा फेसबुक पर लाइव आकर हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल को धमकी देना भारी पड़ गया. पुलिस ने मामले में उमेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बता दें कि, खानपुर से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन करीब 20 दिन से जेल में बंद हैं। जानकार बता रहे हैं कि लोक सेवक को धमकाने के आरोप में अब विधायक उमेश कुमार पर भी कानूनी शिकंजा कर सकता है। पुलिस ने खानपुर विधायक पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 224 में मुकदमा दर्ज किया है।
बता दें कि, बीते 26 जनवरी को खानपुर से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने मौजूदा विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित कैंप कार्यालय पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर फायरिंग कर दी गई थी।
हालांकि इस दौरान पथराव भी किया गया था, जिसमें कई समर्थक घायल हो गए थे। वहीं इस मामले में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन समेत उनके चार समर्थक रोशनाबाद जेल में बंद हैं।
पुलिस ने विधायक उमेश कुमार को भी इस मामले में गिरफ्तार किया था, लेकिन उमेश कुमार को कोर्ट से ही जमानत मिल गई थी।