पोस्ट ऑफिस की मासिक आय योजना (POMIS) में फिलहाल 7.4 फीसदी सालाना दर से ब्याज मिल रहा है, जो कि दूसरे फिक्स्ड डिपॉजिट और विकल्पों से बेहतर हैं। पोस्ट ऑफिस की इस योजना के पूर्ण होने की अवधि 5 साल है।
भारत में ज्यादातर लोग यही चाहते हैं कि उनकी जमापूंजी पर भले ही ब्याज कम मिले परन्तु उनका पैसा बिल्कुल सुरक्षित रहे। इसीलिए ऐसे लोगों के लिए पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम बेहद शानदार है और साथ ही इस स्कीम में पैसे सुरक्षित रहने के अलावा बैंकों के मुकाबले ब्याज भी ज्यादा मिलता है।
दरअसल भारत में लोगों का पोस्ट ऑफिस के साथ एक विश्वास का रिश्ता है। अगर आप 5 साल के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए Post Office Monthly Income Scheme एक बेहतरीन विकल्प है। इस योजना में पैसा लगाने के बाद आपको हर महीने एक निश्चित इनकम होने लगेगी और आपका पैसा भी पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा। इस स्कीम को MIS के नाम से जाना जाता है।
ज्वाइंट अकाउंट में 15 लाख तक कर सकते हैं जमा
पोस्ट ऑफिस की मंथली सेविंग्स स्कीम (MIS) में आप सिंगल अकाउंट के जरिये कम से कम 1,000 रुपये और अधिकतम 9 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं, तो वहीं ज्वाइंट खाते में अधिकतम सीमा 15 लाख रुपये तक है। यानी पति- पत्नी दोनों मिलकर ज्वाइंट खाते में 15 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। यह योजना रिटायर्ड कर्मचारियों और वरिष्ठ नागरिकों के तो बहोत ही फायदेमंद है। ज्वाइंट खाते में अधिकतम तीन लोग निवेश कर सकते