देहरादून। लोक चेतना मंच की कार्यक्रम निदेशक मालती हालदार ने 5 सितंबर दोपहर 12 बजे घंटाघर स्थित जीपीओ से रजिस्ट्री के माध्यम से डाक हरिद्वार भेजी थी। रजिस्ट्री डाक हरिद्वार के रसूलपुर मीठी बेरी गांव में श्याम प्रसाद शर्मा के नाम से भेजी गई थी। राजधानी से इस गांव की दूरी 111 किलोमीटर है, लेकिन यह डाक पहुंचाने में डाक विभाग ने 47 दिन लगा दिए।
इस दौरान निदेशक ने ऑनलाइन डाक को ट्रेस किया तो कभी डाक नजीबाबाद तो कभी गाजियाबाद में शो हो रही थी। तीन बार जीपीओ में शिकायत करने के बाद डाक 47 दिन बाद 23 अक्टूबर को श्याम प्रसाद शर्मा द्वारा रिसीव की गई। इस डाक में ऑफिशल डॉक्युमेंट्स थे। जीपीओ के सीनियर पोस्टमास्टर एसएस बिष्ट ने बताया कि यह जांच का विषय है, इसके बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएंगे।
रसूलपुर मीठी बेरी गांव उत्तराखंड में है, लेकिन डाक विभाग के हिसाब से यह गांव यूपी में है। संभवतः इसीलिए डाक पहुंचने में देरी हो गई होगी। डाक विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।