देहरादून। उत्तराखंड में पॉलिशन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य सचिव रहे आईएफएस सुशांत पटनायक के घर ईडी ने 4 करोड़ 50 लाख कैश बरामद और 35 करोड़ से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। इस दौरान पटनायक को लिफाफों में मोटी रकम देने वाले रेंजर और कुछ डीएफओ के नाम भी ईडी को मिले हैं। सुशांत पटनायक वही आईएफएस हैं, जिसने कुछ दिन पहले महिला कर्मचारी के साथ में दफ्तर के अंदर अश्लीलता की थी। जिस कारण उन्हें उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव पद से हटा दिया गया था।
यह कार्रवाई कांग्रेस नेता और पूर्व वन मंत्री रहे हरक सिंह रावत के ठिकानों पर छापेमारी के साथ हुई है। इस कार्रवाई में हरक सिंह के मंत्री कार्यकाल के दौरान करीबी कुछ वरिष्ठ आइएफएस अधिकारी भी लपेटे में आये है। यह जांच कॉर्बेट नेशनल पार्क में टाइगर सफारी के नाम पर हुए करोड़ों रुपए खर्च करने को लेकर सीबीआई और ईडी कर रही है।