उत्तराखंड में केदारनाथ धाम की यात्रा जारी है. पहाड़ की चढ़ाई चढ़ते हुए श्रद्धालु धाम पहुंचते हैं और भगवान का दर्शन करते हैं. केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं के लिए घोड़ा और खच्चर की सवारी की व्यवस्था है. श्रद्धालु इन जानवरों की पीठ पर सवार होकर धाम की यात्रा सहूलियत से पूरी करते हैं. इस बीच, वहां का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसको संज्ञान में लेते हुए पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कड़ी कार्यवाही के निर्देश जारी किए थे जिसका असर हुआ और ऐसी हरकत करने वाले पुलिस के हत्थे चढ़ गए, इस तेज़ कार्यवाही से यात्रा मार्ग में विभागीय मंत्री सौरभ बहुगुणा की संवेदनशीलता और एक्शन की जमकर तारीफ कर रहे हैं।• horse smoke kedarnath ट्विटर पर एक यूजर ने उत्तराखंड पुलिस को टैग करते हुए घोड़े को कथित सिगरेट पिलाने का वीडियो टैग किया था। उत्तराखंड पुलिस ने भी ट्वीट का रिप्लाई करते हुए रीट्वीट करते हुए लिखा कि हमारे संज्ञान में वायरल वीडियो आया है. पुलिस वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसी घटनाओं की सूचना तत्काल नजदीकी ड्यूटी पुलिस या 112 पर कॉल करके दें।
horse smoke kedarnath वहीं, इस वीडियो पर बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को पोस्ट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि क्या हम हमारे पवित्र स्थानों में घोड़ों के साथ होने वाले लगातार अत्याचार को रोक सकते हैं. उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पीएमओ इंडिया को टैग करते हुए लिखा है कि क्या ऐसे लोगों को अरेस्ट किया जा सकता है? वहीं, ट्विटर पर कई यूजर्स ने अपनी नाराजगी जताते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी जिसके बाद कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की सख्तहिदायत पर एफआईआर दर्ज करते हुए गुरफ्तारी कर शोहदों को कड़ा सबक दिया गया है।