अगर आप गर्मियों की छुट्टियों में उत्तराखंड घूमने का मन बना रहे हैं तो हम आपको एक ऐसे स्थान के बारे में बताते हैं जो प्रकृति के खूबसूरत नजारों से भरपूर है और अवश्य ही आपका मन मोह लेगा।
अल्मोड़ा से मात्र 33 किमी दूर बिनसर एक बेहद शांत और खूबसूरत जगह है।देवदार के जंगलों से घिरा बिनसर समुद्र तल से करीब 2,200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। बिनसर ऐसे ट्रैवलर्स के लिए बिल्कुल सही जगह है जो अपना वीकेंड किसी शांत और खूबसूरत जाकर बिताना चाहते हैं। वैसे अगर आपका अभी भी वर्क फ्रॉम होम चल रहा है, तो ये जगह उस हिसाब से भी बेस्ट है। बिनसर में एक ऐसी जगह है जहां से हिमालय की चोटियां केदारनाथ, चैखंबा, नंदा देवी, पंचोली और त्रिशूल दिखाई देती हैं। तो सोचना क्या इस वीकेंड बिनसर जाने का बना सकते हैं प्लान | दिल्ली की गर्मियों
से बचने के बिनसर वाइल्ड लाइफ सेंक्चुअरी
बिनसर एक वन्यजीव अभ्यारण्य है, जो लगभग 49.59 वर्ग किमी. में फैला हुआ है। जंगल में इतनी शांति होती है कि आप इसमें तरह-तरह के पक्षियों की चहचहाहट सुन सकते हैं। इस सेंक्चुअरी में तेंदुआ, गोरा, जंगली बिल्ली, भालू, लोमड़ी, बार्किंग हिरण और कस्तूरी हिरण जैसे और भी कई पशु- पक्षी देखे जा सकते हैं। वैसे इस जंगल में आपको उत्तराखंड का नेशनल बर्ड मोनाल भी मिल सकता है।
बिनसर को पैदल एक्सप्लोर करने पर ही आप यहां की खूबसूरती देख और महसूस कर सकते हैं। जीरो पॉइंट यहां की ऐसी एक जगह है जहां से पूरा बिनसर दिखाई देता है। मतलब यहां से आप इस जगह की खूबसूरत तस्वीर को आंखों और कैमरे में कैद कर सकते हैं। दूर-दूर तक बिनसर के जंगलों की हरियाली मन मोह लेती है। यहां से सन राइज़ और सन सेट का नजारा बेहद शानदार नजर आता है।
बिनसर के देखने वाली जगहों में गोलू देवता का मंदिर भी शामिल है।जो भगवान शिव को समर्पित है। यहां आने वाले पर्यटक इस
मंदिर में माथा टेकने जरूर आते हैं। इस मंदिर को घंटी वाला मंदिर भी कहते हैं क्योंकि इस मंदिर में कई घंटियां लटकी हुई हैं। लोग अपनी मन्नतें मानकर मंदिर में घंटी बांधते हैं।
देहरादून से बिनसर की दूरी 370 किमी है और नैनीताल से 95 किमी। बिनसर से सबसे नज़दीकी रेलवे स्टेशन, काठगोदाम है। काठगोदाम से बिनसर की दूरी 105 कि.मी. है । काठगोदाम से पहले सरकारी बस या टैक्सी लेकर अल्मोड़ा जाना होता है। वहां से बिनसर जाने की टैक्सी मिल जाती है। अल्मोड़ा से बिनसर की दूरी 35 कि.मी. है।
इसके अलावा सबसे नज़दीकी एयरपोर्ट, पंतनगर है। पंतनगर से बिनसर की दूरी लगभग 140 कि.मी. है। आप वहां से बिनसर के लिए बस या टैक्सी बुक लेकर पहुंच सकते हैं। इसके अलावा दिल्ली से काठगोदाम और अल्मोड़ा के लिए बसें भी आसानी से मिल जाती है।
वैसे तो पहाड़ों पर घूमने का सबसे बेस्ट मौसम गर्मियां होती हैं। जब यहां का मौसम बेहद खुशगवार होता है। धूप खिली रहती है और आसमान भी साफ रहता है। जिससे आप हिमालय का खूबसूरत नज़ारा देख सकते हैं और कैमरे में कैद भी कर सकते हैं। गर्मियों में मौसम में यहां के जंगल बुरांश के फूल से सज जाते हैं। जो यहां की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं।