राजनीति में कब कौन कहां पाला बदल लें, कहा नहीं जा सकता ऐसा ही मामला उत्तराखंड में देखने को आ रहा है बुधवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के ठिकानों पर विजिलेंस की छापेमारी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, ने बीजेपी की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिस मामले में विजिलेंस ने छापेमारी की है,उस समय हरक सिंह रावत बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री थे,तो उस समय उनके खिलाफ जांच क्यों नहीं की गई या छापा क्यों नहीं मारा गया। इस समय भाजपा बदले की भावना प्रेरित होकर हरक सिंह रावत को परेशान करने का कार्य कर रही है। हरदा ने कहा कि बीजेपी में रहते हुए अगर घोटाला किया तब चुप्पी क्यों थी। जब उन्होंने बीजेपी छोड़ दी है तो छापेमारी क्यों की जा रही है। इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा प्रतिशोध की भावना से कार्य कर रही है।