पर्यटन विभाग टिहरी के अनुसार सुरकंडा देवी मंदिर के लिए फिलहाल रोपवे सेवाओं को स्थगित किया जा रहा है। इसलिए यदि आप सुरकंडा देवी के दर्शन करने जा रहे हैं और सीढ़ियां चढ़ने से बचना चाहते हैं तो फिलहाल आपको कुछ दिन इंतज़ार करना पड़ेगा। यहां यह बताते चलें कि हर साल रोपवे की सुरक्षा के मद्देनजर उसकी मरम्मत की जाती है।जिस कारण रोपवे संचालन पूरी तरह रोक देना पड़ता है। रोपवे की मेंटेनेंस में कम से 10 से 12 दिन का समय लग सकता है। इसलिए बुजुर्ग लोगों या जिनके पैरों में तकलीफ़ हो,को कुछ दिन सुरकंडा देवी की यात्रा पर न जाने की सलाह दी जाती है, जब तक कि रोपवे का संचालन पूरी तरह शुरू ना हो जाए हो जाए।
अतुल भंडारी,जिला पर्यटन विकास अधिकारी , टिहरी ने बताया कि 17 से 28 अगस्त तक सुरकंडा देवी रोपवे को सालाना रुटीन निरीक्षण और मेंटेनेंस होने के कारण रोपवे कल से बंद रहेगा। उन्होंने संभावना जताई है कि 28 अगस्त से रोपवे सेवा फिर से शुरू हो जाएगी।