हरिद्वार से एक बड़ी हैरानी वाली खबर सामने आ रही है जहां पीएसी के जवान का मंडी में तैनात आरबीआई की पोस्ट कमांडेंट से विवाद हो गया। विवाद देखते ही देखे इतना बढ़ गया कि जवान ने अपना आपा खो दिया और कमांडेंट के साथ हाथापाई शुरू कर दी। पोस्ट कमांडेंट दौलत चंद की शिकायत पर पुलिस ने पीएसी के जवान जयपाल के खिलाफ मारपीट समेत विमान धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हरिद्वार पुलिस कोतवाली में तैनात एसएसआई मोहम्मद यूनुस ने बताया कि बैलपडाव आरबीआई की एक प्लाटून रामनगर स्थित मंडी समिति परिसर में रुकी हुई है और आईआरबी के पोस्ट कमांडेड दौलत चंद रामनगर मंडी में बने आवास में रहते हैं। बताया जा रहा है कि 40 वी बटालियन पीएससी हरिद्वार में तैनात जवान जयपाल अपने दोस्त से मिलने मंडी के आवास में आया था। इसी बीच किसी बात को लेकर उसकी किसी बात को लेकर पोस्ट कमांडेंट से बहस हो गई और बात मारपीट तक आ गई आरोपी जवान ने दौलत चंद के साथ गाली गलौज करते हुए उनको जान से मारने की धमकी भी दी। जवान जयपाल ने कमांडेंट को मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। आरोपी जवान जयपाल की खिलाफ शिकायत दर्ज करके जांच शुरु कर दी गई है।