आज शासन ने रेलवे के माध्यम से लाये गए 65 लाख का अवैध माल पकड़ने में लापरवाही बरतने के आरोप में राज्य कर विभाग के 3 उच्च पदस्थ अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।
जब्त किए गए माल के वैध कागजात नहीं थे।
देहरादून रेलवे स्टेशन में राज्य कर विभाग की कोई चेक पोस्ट नहीं है। 9 जुलाई को यह मामला सामने आया है जिस पर संज्ञान लेते हुए
सचिव दिलीप जावलकर ने लापरवाही बरतने पर संलिप्त अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश किये हैं।
निलंबित अधिकारियों के नाम
यशपाल सिंह, उपायुक्त (वि. अनु. शा. / प्रवर्तन) राज्य कर,
वी. पी. सिंह, संयुक्त आयुक्त (वि. अनु. शा. / प्रवर्तन) राज्य करडॉ० कुलदीप सिंह, सहायक आयुक्त, प्रभारी सचलदल इकाई, राज्य कर,
आशारोडी, देहरादून