UKSSSC (उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) द्वारा कनिष्ठ सहायक के लगभग 746 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र विभागों को जारी कर दिए गए हैं। दूसरी ओर स्नातक स्तरीय परीक्षा को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाने वाले दो कोचिंग सेंटर संचालकों के खिलाफ मुकदमा करने की तैयारी कर ली गई है। आयोग के अध्यक्ष जीएस मार्तोलिया ने बताया कि परीक्षाओं में अनुचित सामग्री का प्रयोग करने वालों के खिलाफ पहले ही कड़ी कार्रवाई की गई है। अब कुछ कोचिंग सेंटर संचालक बेवजह गलत और भ्रामक जानकारी फैला कर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि आयोग ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा। अभी दो कोचिंग सेंटर संचालकों को चिन्हित कर लिया गया है अब उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। यूकेएसएसएससी के द्वारा कनिष्ठ सहायक परीक्षा जून 2023 में आयोजित की गई थी। समय पर आंसर-की जारी करते हुए आयोग ने वेबसाइट पर जारी कर दी थी। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों की जरूरी औपचारिकताएं पूर्ण होने पर आज आयोग ने नियुक्ति पत्र जारी कर दिए हैं। इससे नौकरी की राह देख रहे सैकड़ों बेरोजगारों का बड़ा सपना पूरा हो गया है। UKSSSC ने सभी परिश्रमी एवं लग्नशील अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया कि आयोग सभी परीक्षाओं को पारदर्शिता एवं शुचितापूर्ण सम्पन्न कराये जाने को लेकर प्रतिबद्ध है। परंतु कुछ लोग बेवजह परीक्षा प्रणाली पर सवाल खड़े करते रहते हैं। यूकेएसएससी के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया है कि कुछ दिन पहले सकुशल सम्पन्न हुई स्नातक स्तरीय परीक्षा को लेकर भी देहरादून और ऊधमसिंह नगर के दो कोचिंग संचालक भ्रामक सवाल उठा रहे थे। आयोग ने जब इनके द्वारा फैलाई गई जानकारी की जांच कराई तो वह फर्जी निकली। इसी के मद्देनजर आयोग ने दोनों कोचिंग संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। आयोग के अध्यक्ष का कहना है कि परीक्षाओं को लेकर गलत और भ्रामक जानकारी फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।