मामला रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र का है। जहां के साउथ सिविल लाइन में विजेंद्र कुमार नामक कानूनगो के साथ देर रात नगर निगम के पार्षद सचिन के द्वारा मारपीट की गई। ऐसा आरोप कानूनगो ने पार्षद पर लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार साउथ सिविल लाइन क्षेत्र में भारी बारिश होने से जलभराव हो गया है। जिसके चलते कानूनगो विजेंद्र कुमार देर रात लाइट लगाने गये थे। वहां पर पार्षद सचिन के द्वारा उनके साथ मारपीट की गई थी।
सिविल लाइन कोतवाली में पुलिस को आज तहरीर देकर पार्षद सचिन पर कार्यवाही की मांग की गई है। 4 दिन से रुड़की में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते साउथ सिविल लाइन कॉलोनी में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। प्रशासन के द्वारा पानी निकालने का कार्य करने के साथ -साथ लाइट दुरस्त करने का भी काम किया जा रहा है। इसीलिए कानूनगो विजेंद्र कुमार देर रात लाइट लेकर पहुंचे थे।उनका आरोप है कि पार्षद सचिन के द्वारा दबंगई दिखाते हुए उनके साथ मारपीट की गई। जिससे नाराज कानूनगो लामबंद हो कर आज सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे और पार्षद सचिन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराकर कार्यवाही की मांग की।
इस मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह भी मौके पर मौजूद थे। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच की जांच निश्पक्षता से की जाएगी।