मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक अंधविश्वास का दिलदहलाने वाला मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहाँ एक युवक ने मंदिर में जाकर अपना गला काट लिया है। गनीमत यह रही कि स्थानीय लोगों ने उसे ऐसा करते देख जिससे उसकी जान बच गई। अन्यथा ज्यादा ब्लीडिंग होने के कारण कुछ भी अनहोनी हो सकती थी।
सतना जिले के तराई अंचल के बरौंधा जंगल में स्थित मंदिर में एक युवक मान्यता पूरी होने के सिलसिले में देवी को रक्त की धार चढ़ाने के मामले में अपना गला काट लिया।
घने जंगल में स्थित मंदिर में काटा गला :
सतना जिले के तराई अंचल के बरौंधा जंगल में स्थित मंदिर में एक युवक मान्यता पूरी होने के चलते देवी को रक्त की धार चढ़ाने के लिए अपना गला काट लिया। मंदिर के परिसर में लहूलुहान हालत में पड़े एक युवक को देखकर स्थानीय लोग हैरान रह गए और आनन फानन में उन्होंने पुलिस को सूचित किया। युवक के कटे हुए गले से खून बह रहा था, लेकिन वह जीवित था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बरौंधा थाना पुलिस को दी।
युवक उत्तर प्रदेश का है रहने वाला:
बरौधा थाना के TI अभिनव सिंह ने मौके पर पहुँचकर युवक से पूछताछ की और फिर से मझगवां सामुदायिक केंद्र में भेजा। युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है उसकी उम्र 19 वर्ष है। पूछताछ में उसने बताया कि उसने देवी के मंदिर में मान्यता मांगी थी और जब उसकी मान्यता पूरी हो गई तब उसने रक्त की पहली धार चढ़ाने के लिए देवी के मंदिर में आकर अपना गला काट दिया।