देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में पिछले दो दिन से आयोजित किये जा रहे G-20 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद बरसात का पानी भारत मंडपम के एक हिस्से में भर गया। इस जलभराव पर जब विपक्ष की नजर पड़ी तो उनको मौका मिल गया कुछ कहने का।विपक्ष ने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा है कि देखो भारत मंडपम में केंद्र का विकास तैर रहा है। रविवार को राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिनों से आयोजित किये जा रहे G-20 सम्मेलन के समापन के बाद बादलों ने जब भावविभोर हो कर जोर से बरसना शुरू किया तो प्रगति मैदान के भारत मंडपम जिसमें विभिन्न देशों के प्रतिनिधि और राष्ट्राध्यक्ष शिखर सम्मेलन में गुफ्तगू करने के लिए पहुंचे थे, उसके एक हिस्से में जल भराव हो गया। जिसके बाद विपक्ष ने मौके का फायदा उठाते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने G-20 सम्मेलन की व्यवस्था को लेकर सरकार के ऊपर निशाना साधते हुए कहा है कि देखो जरा सी बारिश में ही विकास तैरता हुआ दिखाई दे रहा है। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि आज दिन में यहां ज्यादा बारिश ना हो और G-20 समिट सही सलामत संपन्न हो जाए।
विपक्ष ने कहा है कि मोदी सरकार ने गरीबों को तो परदे से ढक दिया है। मगर केंद्र सरकार कितनी भी शोशेबाजी करले अपनी करतूतों को ढक नहीं सकती। वैसे भी मोदी सरकार में कुछ भी इवेंट और उद्घाटन के बाद नहीं टिकता है।