जहां देश के बड़े नेताओं के भाईबंद बड़े-बड़े बिजनेसमैन बनने की ख्वाहिश रखते हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो देश की सेवा के लिए न्योछावर रहते हैं। ऐसे ही उत्तराखंड के पौड़ी जिले एक परिवार का, एक बेटा जहां उत्तर प्रदेश जैसे विशाल प्रदेश का मुख्यमंत्री है तो दूसरा बेटा सेना में सिपाही बनकर देश को अपनी सेवा दे रहा है, जिसको पदोन्नति करके अब सूबेदार मेजर के पद पर सुशोभित किया है। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाई शैलेन्द्र को सूबेदार मेजर के पद पर पदोन्नत किया गया है। वर्तमान में वे चीन से लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तैनात हैं। सूबेदार मेजर शैलेंद्र गढ़वाल स्काउट्स रेजिमेंट में सर्वोच्च गैर-कमीशन अधिकारी रैंक है।
शैलेंद्र से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
आपको जानकार आश्चर्य होगा कि योगी आदित्यनाथ दिक्षा लेने के बाद से अपने परिवार से ना के बराबर ही मिलते हैं। शैलेंद्र मोहन ने बताया कि जब योगी पहली बार मुख्यमंत्री बने थे, तब वे उनसे दिल्ली में मिले थे। योगी आदित्यनाथ को उनके भाई महाराज जी कहकर बुलाते हैं।
योगी आदित्यनाथ का पूरा परिवार साधारण जिंदगी गुजर-बसर करता है। योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट एक फॉरेस्ट रेंजर थे। योगी का संन्यास से पहले नाम अजय सिंह था। वह तीन बहनें और चार भाई हैं। योगी पांचवें नंबर के हैं। योगी के सबसे बड़े भाई मानवेंद्र मोहन हैं जो एक कॉलेज में काम करते हैं। योगी की बहन शशि पौड़ी गढ़वाल में और माता भुवेश्वरी, मंदिर के पास चाय-नाश्ते की दुकान चलाती हैं।