उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में जिला अस्पताल में डॉक्टर द्वारा अधिवक्ता की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हंगामा हो गया।
गुस्साये वकीलों ने वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया जिसके चलते वकील को मारने वाला डॉक्टर वहां से फरार हो गया। घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस ने हॉस्पिटल परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक अधिवक्ता हॉस्पिटल में दवाई लेने आया हुआ था इसी बीच वहां के डॉक्टर चमन प्रकाश ने वकील को किसी बात पर बुरी तरह से मारना शुरू कर दिया। जिसका किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो के वायरल होती ही वकीलों में रोष व्याप्त व्याप्त हो गया और उन्होंने हंगामा करते हुए पिटाई करने वाले डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग की।
जिला अस्पताल में हंगामे की सूचना मिलने पर एसडीएम सुनील कुमार त्रिवेदी, तहसीलदार दीपक चौधरी, सीओ जितेंद्र सरगम भी तुरंत मौके पर पहुंच गए। वहां उन्होंने वकीलों और जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक से वार्ता की। पीड़ित वकील की तरफ से डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी गई। सीओ जितेंद्र सरगम ने बताया कि डाक्टर चमन प्रकाश के खिलाफ तहरीर के आधार पर मारपीट व गला दबाकर मारने का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने 307/506/504/ के तहत मुकदमा दर्ज किया। मुकदमा दर्ज करने के बाद ही वकील शांत हुए।