सोचने का विषय है कि एक आदमी असल जिंदगी में कितने बच्चों का बाप बन सकता है। कोई भी इंसान आजकल के युग में एक या दो का बाप बन सकता है उसके बाद तो गवर्नमेंट भी कई तरह से उसके ऊपर प्रतिबंध लगा देती है। फिर भी यदि कोई आदमी अति कर दे तो ज्यादा ज्यादा 7 या 8 बच्चों का बाप बन सकता है।
लेकिन इस दुनिया में एक शख्स ऐसा भी है जो 96 बच्चों का बाप है और वो भी असली (biological) सबसे मजेदार और चौंकाने वाली बात ये है कि इस शख्स की उम्र केवल 32 साल की है। अपने बच्चों से मिलने के चक्कर में इस शख्स ने अपनी नौकरी तक छोड़ दी।
कपल्स की मदद करके बना बाप
हैरान करने वाली बात यह भी है कि यह शख्स अपने 96 बच्चों में से केवल 25 को ही जानता है।अमेरिका की जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी में मनोविज्ञान की पढ़ाई करने वाला इस युवक ने अपने कॉलेज के दिनों से ही लोगों को मां -बाप बनने के लिए उनकी मदद करनी शुरू कर दी थी, और महज 6 साल में ही वह 96 बच्चों का बाप बन गया।
पैसे के लिए किया यह सब
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डायलन स्टोन मिलर ने अपने कोर्स(6 साल) के समय, पैसे कमाने के लिए स्पर्म डोनेशन(spurm donation) करना शुरू किया था। एक बार के लिए वह 8200 रुपये लिया करता था। अपनी ज़रूरतों के लिए उसको पैसा कमाने का यह सबसे आसान और सरल रास्ता दिखा। स्पर्म बैंक को डायलन ने अपने जैविक बच्चों के 18 साल के होने के बाद अपनी जानकारी शेयर करने की अनुमति दे दी थी। तब से उसकी बच्चों से मुलाकात होनी शुरू हुई। सबसे पहले वर्ष 2020 में डायलन की मुलाकात अपनी दो बेटियों एक 6 साल की और दूसरी उसकी बहन से हुई थी।
9000 मील का सफर है किया अब तक
डायलर ने अपनी स्पर्म बैंक आईडी को जब फेसबुक ग्रुप से जोड़ा तो उसको बहुत से ऐसे मां -बाप मिले, जिनका परिवार बसाने में उसने मदद की थी। डायलर अब तक अपने 23 बायलॉजिकल बच्चों से मिल चुका है। उसने अपनी नौकरी छोड़कर 9000 मील का सफर बच्चों को ढूंढने में अब तक तय कर लिया है। बच्चों के नाम, उम्र और पते की उसके पास पूरी जानकारी है, जिसकी सहायता से वह अपनी जैविक संतानों से मिल रहा है।