सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार ने अपनी जड़ें बहुत मजबूत कर ली हैं या यूं कहें कि सरकारी विभाग में कर्मचारी और अधिकारी भ्रष्टाचार करने में माहिर होते जा रहे हैं। सरकारी विभागों के अफसरों और कर्मचारियों के भीतर भ्रष्टाचार की जड़ इतनी बुरी तरह से घर कर गई है कि इसके लिए उन्हें अपने पद और सम्मान की भी चिंता नहीं रहती है। ताजा मामला झारखंड से सामने आ रहा है जहां एक महिला अधिकारी को पोस्टिंग के बाद पहले ही दिन है ₹10000 की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। महिला का इस तरह पहले ही दिन भ्रष्टाचार करने कारनामा सोशल मीडिया पर हर तरफ चर्चाएं बटोर रहा है।
वायरल हो रही वीडियो एवं तस्वीरों में बताया गया है कि झारखंड के हजारीबाग में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने महिला अधिकारी मिताली शर्मा को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए 7 जुलाई को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि महिला अफसर की हाल ही में सहकारिता विभाग में असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पद पर पोस्टिंग हुई थी। उसको गिरफ्तार करके एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम हजारीबाग ले गई है ।
महिला अफसर द्वारा नौकरी के पहले दिन ही अंजाम दिया गया रिश्वतखोरी का यह बड़ा कारनामा अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। रिश्वतखोरी के वीडियो एवं तस्वीरों को देखकर लोगों का कहना है कि यह महिला अफसर एक दिन घूसखोरी के मामले में विश्व रिकॉर्ड जरूर बनाएगी। लोगों का यह भी कहना है कि यदि इस महिला की नौकरी आगे चलती रही तो यह और क्या-क्या गुल खिलाएगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।