कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में निकाली गई एक झांकी में खालिस्तानी समर्थकों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की, हत्या की घटना का जश्न मनाया गया। जिसपर भारत सरकार द्वारा कड़ी आपत्ति जताई है।
अब इसे लेकर कनाडा सरकार पर दबाव बढ़ रहा है। भारत ने इस घटना पर सख्त रुख अपनाया है। केंद्रीय राज्यमंत्री मनीक्षी लेखी ने कनाडा सरकार से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने गुरुवार को कनाडा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘एक अपराध का जश्न नहीं मनाया जा सकता। कोई भी हत्या की घटना एक अपराध है और एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में इसका बिल्कुल भी जश्न नहीं मनाया जा सकता। यह सब कनाडा में हुआ है और यह कनाडा सरकार की कानून व्यवस्था के अंतर्गत आता है, ऐसे में कनाडा सरकार को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।’
भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने भी झांकी के मामले पर कनाडा सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की। डॉ. जयशंकर ने कहा कि ‘यह एक गंभीर मुद्दा है। हम यह समझ नहीं पा रहे हैं कि वोटबैंक की राजनीति के अलावा ऐसा करने की क्या जरूरत है। मुझे लगता है कि यह एक बड़ा मुद्दा है, जिसके तहत अलगाववादियों, कट्टरपंथियों और हिंसा के समर्थक लोगों को बढ़ावा दिया जा रहा है। यह दोनों देशों के रिश्तों के लिए अच्छा नहीं है, साथ ही कनाडा के लिए भी यह अच्छा नहीं है । ‘