पिछले कुछ साल से उत्तराखंड में भर्ती घोटालों में बाढ़ सी आ गई है जिससे क्षुब्ध होकर हल्द्वानी एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड में भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच के लिए मशाल जुलूस निकालकर सरकार को चेताया।
उत्तराखंड में पिछले दिनों लगातार लगभग हर विभाग में भर्ती घोटाले सामने आए जिसके लिए लगातार युवा सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं।
वही आज फिर सीबीआई जांच की मांग को लेकर हल्द्वानी से छात्र संगठन एनएसयूआई ने मशाल जुलूस निकालकर पुन: आंदोलन शुरू किया।
पूर्व में तय कार्यक्रम अनुसार एनएसयूआई द्वारा हल्द्वानी में धरना स्थल बुद्ध पार्क से एसडीएम कोर्ट तक मशाल जुलूस निकाल कर मांग की,कि सभी भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच कराई जाए, लगातार उत्तराखंड के युवाओं को वर्तमान सरकार द्वारा छला जा रहा है जो उनके भविष्य साथ खिलवाड़ है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विशाल सिंह भोजक ने कहा हैं कि” भाजपा सरकार युवा मुख्यमंत्री के पोस्टरों का सहारा लेकर सिर्फ चेहरा प्रदर्शन कर रही है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अगर, वास्तव में युवा हित के लिए सोचते तो वह अब तक सीबीआई जांच करवा देते। अब तो ऐसा प्रतीत होता है किज जैसे सरकार भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए काम कर रही है और शायद उन्हीं के दबाव में सरकार चल रही हैं। एनएसयूआई संगठन के छात्रों का कहना है कि यह एक छात्र संगठन है जो हमेशा छात्र हित के लिए आंदोलन करता आया है।राज्य में युवाओं की स्थिति बिल्कुल भी ठीक नहीं है। दिन रात मेहनत कर रहे युवाओं के लिए एक परीक्षा का भी सफल आयोजन राज्य के भीतर ना होना भाजपा सरकार की नाकामी का प्रमाण पत्र है, चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री यदि समय रहते सीबीआई जांच नहीं कराते तो छात्र संगठन एनएसयूआई और युवा कांग्रेस सड़कों पर व्यापक एवं उग्र आंदोलन करेगा
इस दौरान एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी, युवा कांग्रेस उपाध्यक्षा मीमांसा आर्य, गौरव बजेला, भूपेंद्र कोरंगा, शैलेंद्र दानू रक्षित बिष्ट, सजल सचिन,संजय जोशी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।