रामनगर से प्राप्त सूचना के अनुसार दूसरी गाड़ी को बचाने के चक्कर में हुई सड़क दुर्घटना में बस के खाई में गिर जाने से जहां चालक की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं तीन यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए है। सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ के जवानों ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू आप्रेशन चलाया तथा मृतक व घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बस में 17 यात्री सवार बताये जा रहे है। जानकारी के अनुसार रामनगर हल्द्वानी बाईपास पुल पर हल्द्वानी डिपो कि बस का जबरदस्त एक्सिडेंट हुआ है जिसमें बस चालक कि मृत्यु हो गई है एवं कुछ यात्रियों के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है। बताया जा रहा है कि हल्द्वानी से रामनगर की ओर जा रही थी रोडवेज बस छोटा हाथी पिकअप से टकराने से यह हादसा हुआ है। हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां तीन लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। हादसा रामनगर- काशीपुर बायपास पुल के पास हुआ है जिसमें रोड़वेज की बस सड़क से नीचे खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में 17 यात्री सवार थे। वहीं प्राथमिक जांच में सामने आया है कि छोटा हाथी वाहन को बचाने के चलते यह सड़क हादसा हुआ है।