उत्तराखंड सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए निर्णय लिया है कि अगले 6 महीने तक किसी भी प्रकार की हड़ताल पर पाबंदी रहेगी।
और मानसून का सीजन देखते हुए जनहित में यह आदेश सचिव शैलेश बगोली द्वारा जारी किया गया है। उत्तराखंड क्योंकि भौगोलिक परिस्थिति के हिसाब से विषम प्रदेश है जिसमें कि मानसून के समय तरह-तरह की दुर्घटनाएं और आपदाएं होती रहती है ऐसे में यदि राज्य के लोग या कर्मचारी हड़ताल करते हैं तो इससे जनमानस को परेशानियों का सामना करना पड़ता है यही के मद्देनजर सरकार को यह फैसला लेना पड़ा है। सरकार ने सभी संगठनों से अनुरोध किया है इस आदेश का स्वेच्छा से पालन करें और सरकार के हाथों को मजबूत करें।