हल्द्वानी। बनभूलपुरा बवाल के बाद पुलिस ने 5 हजार आरोपियों और 19 नामजद उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है साथ ही पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। सभी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून ‘रासुका’ लगाने की तैयारी है। पुलिस ने सभी सीसीटीवी फुटेज और वीडियो रिकॉर्डिंग को कब्जे में लेकर उनकी जांच शुरू कर दी है।
हल्द्वानी हिंसा मामले में डीजीपी अभिनव कुमार ने माना है कि पुलिस द्वारा कुछ चूक हुई है। पुलिस चुन-चुन कर आरोपियों के खिलाफ यूएपीए और एनएसए के तहत कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से दंगाइयों ने घटना को अंजाम दिया वह साजिश की ओर इशारा कर रही है।
वहीं दूसरी ओर अर्धसैनिक बल को हल्द्वानी में तैनात कर दिया गया है। अभी 1100 से अधिक पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान हल्द्वानी के चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं। मुख्यमंत्री धामी और मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जलाए गए थाने का निरीक्षण कर सभी घायल पुलिसकर्मियों और निगम कर्मियों का स्वास्थ्य हाल जाना।
बहरहाल पुलिस और अर्धसैनिक बलों की निगरानी में हल्द्वानी में शांति व्यवस्था सुधरी है।