देहरादून। गढ़वाली भाषा की बेसब्री से इंतजार की जा रही फीचर फिल्म “रैबार” का प्रदर्शन 19 सितंबर को अमेरिका में किया जाएगा। रिलीज से पहल बुधवार को देहरादून में ट्रेलर और संगीत से जुड़ा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उत्तराखंड प्रेस क्लब समीप उज्ज्वल फूड्स, कॉनवेंट रोड में हुए कार्यक्रम में फिल्म का ट्रेलर और संगीत एल्बम प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन शर्मा, पवन शर्मा तथा उपाध्यक्ष अरुण बाला शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे।
निर्देशक शिशिर उनियाल ने कहा कि “रैबार” की शुरुआत वर्षों पहले एक साधारण बातचीत से हुई थी, और अब यह एक फीचर फिल्म के रूप में सामने आई है। फिल्म क्षमा, उद्देश्य और आत्म-खोज की गहरी पड़ताल करती है।
कहानी पीपलकोटी (उत्तराखंड) के डाकिया पुष्कर सिंह बिष्ट पर आधारित है, जो एक पुराने अवितरित पत्र के जरिए जीवन में नया मोड़ पाता है। यह पत्र एक मृत व्यक्ति द्वारा अपने बेटे को लिखी क्षमा-याचना है, जिसे पहुँचाने के लिए पुष्कर ऋषिकेश, देहरादून और दिल्ली की यात्रा करता है।
संगीतकार राजेंद्र चौहान ने फिल्म का संगीत तैयार किया है, जिसके बोल डॉ. सतीश कलेश्वरी ने लिखे हैं और संगीत निर्देशन विभू काशिव ने किया है। गानों को रोहित चौहान और कैलाश कुमार ने आवाज़ दी है।
फिल्म में सुनील सिंह, सुमन गौड़, श्रीष डोभाल, राजेश नौगाईं, मोहित घिल्डियाल, सुशील पुरोहित, सृष्टि रावत, मोहित थपलियाल और धर्मेन्द्र चौहान जैसे कलाकार नजर आएंगे।
किनोस्कोप फिल्म्स के निर्माता भगत सिंह ने कहा कि “रैबार” का मकसद उत्तराखंड की मिट्टी में पनपने वाली कहानियों और प्रतिभा को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित करना है। यह फिल्म इस बात का सबूत है कि एक सशक्त मानवीय कहानी सीमाओं को पार कर हर दर्शक से जुड़ सकती है।
फिल्म का निर्माण किनोस्कोप फिल्म्स और वोर्टेक्स इको प्रोडक्शंस के संयुक्त बैनर तले हुआ है। इसका अंग्रेजी उपशीर्षकों के साथ 2 घंटे 14 मिनट का यह ड्रामा उत्तराखंड की भाषाई और सांस्कृतिक विरासत को नई पहचान देने वाला प्रयास माना जा रहा है।देहरादून में ट्रेलर और संगीत एल्बम का हुआ लोकार्पण, कलाकार व निर्माता रहे मौजूद रहे।