गंगोत्री धाम के कपाट बंद करने का मुहूर्त तय हो गया है. धाम के कपाट अन्नकूट पर्व पर अभिजीत मुहूर्त में दो नवंबर को दोपहर 12.14 बजे पर बंद किए जाएंगे. जबकि, यमुनोत्री धाम के कपाट भैयादूज पर्व पर तीन नवंबर को बंद होंगे. इसी दिन देवी यमुना की चल विग्रह उत्सव डोली शीतकालीन गद्दीस्थल खरसाली पहुंच जाएगी. इधर, माना जा रहा है कि इस बार 3 नवंबर को केदारनाथ धाम के कपाट बंद होंगे. विजयदशमी के मौके पर इस बावत औपचारिक घोषणा होगी. बदरी-केदार मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी के मुताबिक बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि भी विजयदशमी के मौके पर तय हो सकती है.