नशे में थार को दौड़ाकर हुड़दंग मचाने वाले 2 युवकों को कालाढूंगी पुलिस ने किया गिरफ्तार।
डायल 112 की सूचना पर त्वरित कार्यवाही। नशे में थार को दौड़ाकर हुड़दंग मचाने वाले 2 युवकों को कालाढूंगी पुलिस ने किया गिरफ्तार। डीसीआर नैनीताल से सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध वाहन थार (UK 06 BC 7200, काला रंग) जिसमें कुछ संदिग्ध लोग सवार हैं, नैनीताल से भागकर कालाढूंगी की ओर आ रहे थे। यह वाहन संदिग्ध प्रतीत हो रहा था।
इसे पहले चौकी बारापत्थर और फिर चौकी मगोली में रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन दोनों स्थानों पर वाहन चालक ने बैरियर तोड़कर भागने का प्रयास किया।
इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया है।