सहारा समूह की चार सहकारी सोसाइटियों में निवेश करने वालों को रिफंड मिलना शुरू हो गया है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को इस प्रक्रिया की शुरुआत करते हुए 112 छोटे निवेशकों के खाते में पहली किस्त के तौर पर 10-10 हजार रुपये की रकम ट्रांसफर कर दी।
सहारा निवेशकों को उनकी रकम लौटाने के लिए गत 18 जुलाई को सीआरसीएस- सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया गया था। शाह ने बताया कि इस पोर्टल पर अब तक 33 लाख निवेशक पैसा वापसी के लिए अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। आज पहली किस्त ट्रांसफर की गई है और ऑडिट प्रक्रिया पूरी होने के बाद अन्य निवेशकों को भी उनका पैसा मिलना शुरू हो जाएगा।
शाह ने आश्वस्त किया कि आने वाले दिनों में सभी निवेशकों को उनका रिफंड मिलेगा। उन्होंने माना कि कभी- कभी ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जो सहकारिता में भरोसे को तोड़ देती हैं कि निवेशकों का पैसा सुरक्षित रहे और उन्हें वापस भी मिले।
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की समिति और सरकार की एजेंसियों ने मिलकर एक महीने से भी कम समय में पैसा ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और आने वाले समय में निवेशकों को कम समय में रिफंड की सुविधा मिलने लगेगी।
यहां यह बताते चलें कि सहारा निवेशकों की रकम पिछले करीब 15 सालों से अटकी है। सरकार ने 29 मार्च को घोषणा की थी कि नौ माह के अंदर 10 करोड निवेशकों का पैसा लौटा दिया जाएगा। रिफंड की प्रक्रिया 45 दिन में पूरी होनी है। पंजीकरण के अगले 30 दिन बाद इसका ऑडिट किया जाएगा।