प्रदेश में लगातार फर्जी स्थाई निवास, आय व जाति सहित अन्य प्रमाण पत्र बनाने का धंधा जोरों पर हैं।
इन फर्जी प्रमाण पत्रों पर रोक लगाने में सरकार नाकाम होते दिख रही है।
इसी कड़ी में अब लालकुआं में फर्जी स्थाई निवास, आय व अन्य प्रमाण पत्र बनाने का एक नया मामला सामने आया है। मामले में लालकुआं एसडीएम तुषार सैनी ने कोतवाली पुलिस को पत्र भेज कर प्रमाण पत्र बनाने वाले जालसाज की जांच करने के लिए कहा है। वहीं मामले में राजस्व विभाग की टीम ने फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले जालसाजों को चिन्हित भी किया है।
लालकुआं एसडीएम तुषार सैनी ने बताया कि उन्हें तहसील से बनाए जाने वाले प्राण पत्रों में कुछ लोगों द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र बनाए जाने के इनपुट मिले हैं। संज्ञान में आया है कि एक छात्रा का आय और स्थाई निवास प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से बनाया गया है। छात्रा के दस्तावेज किसी दूसरे दस्तावेजों का क्यूआर कोड स्कैन का नाम व पता बदलकर बनाया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में लालकुआं कोतवाली को पत्र भेजा गया है। पुलिस से जांच कर फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले को पकड़ने को कहा गया है।