उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशियों का दबदबा दिख रहा है। पौड़ी लोकसभा सीट से अनिल बलूनी मजबूत चल रहे हैं तो वहीं टिहरी लोकसभा सीट से माला राज्य लक्ष्मी के चुनाव जीतने के आसार लग रहे हैं। हालांकि इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार को भी बेरोजगारों का भारी समर्थन मिला है। हरिद्वार लोकसभा सीट पर त्रिवेंद्र रावत भी बढ़त बनाते नजर आ रहे हैं।
नैनीताल सीट से अजय भट्ट के प्रति भी रुझान सही दिख रहा है, वहीं अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा भी जीतते नजर आ रहे हैं।
लोकसभा सीट टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी सीट पर भाजपा की सीधा टक्कर कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशीयों से हैं। बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवार भावना पांडे ने भाजपा ज्वाइन कर ली। इसके बाद बसपा ने मुस्लिम उम्मीदवार पर दाव खेला है।
मायावती इंडिया गठबंधन में शामिल न होकर भाजपा की ‘B‘ टीम के रूप में काम कर रही है। लेकिन हासिए पर खड़ी बसपा और उत्तराखंड क्रांति दल उत्तराखंड इस चुनाव में कुछ नया नहीं कर पाएंगे। राजनीतिक पंडितों का मानना है कि पांचो सीटों पर पुनः भाजपा की विजय तय है। यह तो जग जाहिर है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर भाजपा को वोट पड़ते दिख रहे हैं।