उत्तराखंड सरकार ने राज्य के लोगों के लिए आयुष्मान योजना के तहत आठ और निजी अस्पतालों को संबद्ध कर की जनता को आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज के लिए एक अच्छा फैसला लिया है।
इनमें से अस्पताल सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के भी शामिल हैं। हाल ही में राज्य स्वास्थ्य अधिकारी ने योजना के निर्धारित माना की कसौटी पर रखते हुए उनकी सूचीबद्धता पर मोहर लगाई है।
इससे पहले प्रदेश में 102 सरकारी और 126 निजी अस्पतालों को राज्य स्वास्थ्य करण की ओर से आयुष्मान योजना के अंतर्गत सेवाओं के लिए सूचीबद्ध किया गया था। प्रदेश में 102 सरकारी और 134 निजी अस्पतालों के साथ में सूचीबद्ध संख्या 236 हो गई है।
बताते चलें कि आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थियों को 5 लाख तक का उपचार प्रतिवर्ष मिलता है।अभी तक लगभग 50 लाख लोग आयुष्मान कार्ड बनवा चुके हैं, वहीं इस सुविधा के लाभ के लिए 7:30 लाख से अधिक बार मरीज सूचीबद्ध निजी व सरकारी भर्ती हुए हैं। लाभार्थियों की विभिन्न बीमारियों के उपचार पर सरकार अभी तक चौदाह सौ करोड़ रुपए से अधिक खर्च कर चुकी है।
नए शामिल किए गए अस्पतालों की सूची
पिथौरागढ़ के रेनू जगदीश डायग्नोस्टिक एंड ट्रामा सेंटर व संजीवनी अस्पताल एवं मेडिकोज।
देहरादून का स्पंदन हार्ट सेंटर।
हरिद्वार का भगवती अस्पताल और उधम सिंह नगर के द मेडिसिटी रूद्रपुर, नरूला अस्पताल इमेज आई हॉस्पिटल व महाजन अस्पताल।