पिछले कई दिन से उत्तराखंड भारी बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी से जूझ रहा था कि आज सुबह 10:00 बजे के करीब भूकंप के कई झटके महसूस किए गए। बद्रीनाथ और केदारनाथ वाले जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए झटके महसूस होते ही लोग सुरक्षित स्थानों की तरफ अपने घरों से निकल कर भागे। भूकंप के झटके रुकने के आधे घंटे बाद लोग पून: अपने घरों की तरफ वापस आए, भूकंप से किसी प्रकार की हानि नहीं हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,सुबह 10 बजे करीब भूकंप से झटकों से उत्तराखंड की धरती एक बार फिर डोली है।आपको बता दें कि उत्तराखंड का ज्यादातर इलाका भूकंप के लिहाज से संवेदनशील श्रेणी में आता है। भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड के कुछ इलाकों को जोन चार और पांच में रखा गया है । भूकंप के लिहाज से संवदेनशील होने की वजह से उत्तराखंड में बार-बार भूकंप के झटके महसूस हो रहे हैं। विदित हो कि पिछले दो महीने में उत्तराखंड में कई बार भूकंप आ चुके हैं।