देहरादून। रविवार दोपहर को 50 वर्षीय व्यक्ति ने घर में कढ़ी पकोड़ा और चावल खाए। इस खाने के बाद उनको गले में तकलीफ महसूस होने लगी। कुछ देर बाद गले में भारी दर्द होने के चलते वह दून अस्पताल के ईएनटी विभाग में गए। जहां चिकित्सकों ने उनके गले का एक्स-रे किया तो उनके गले में एक तार का टुकड़ा फंसा होने की जानकारी मिली। ईएनटी विभाग की एचओडी डॉ. भावना पंत की टीम ने लगभग 3 घंटे तक इमरजेंसी ऑपरेशन कर उनके गले से 3 सेंटीमीटर लंबा तार बाहर निकाला, तब जाकर मरीज की जान बच सकी।
चिकित्सकों के अनुसार खाना बनाने से पहले और खाने से पहले सतर्कता बरतनी जरूरी है। उन्होंने बताया कि खाना बनाने से पहले एक बार अनाज को अच्छी तरह छान लेना चाहिए।