गोपेश्वर। नंदानगर ब्लॉक के एक गांव में रिश्तेदारी में जा रहे तीन युवकों पर तीन भालुओं ने हमला कर घायल कर दिया। युवकों ने जान बचाने के लिए भालुओं पर पत्थरों और लाठी डंडों से हमला किया तो एक युवक को भालू ने दूर झाड़ी में फेंक दिया, जबकि दो युवकों को घायल कर दिया। तीनों युवकों ने हल्ला मचाना शुरू किया तो भालू जंगल की ओर भाग गए। अन्य ग्रामीणों ने दोनों घायलों को सीएचसी नंदानगर में प्राथमिक उपचार के बाद 108 सेवा वाहन से जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती कराया। क्षेत्र में भालुओं के आबादी क्षेत्र में आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
लांखी गांव के राकेश लाल (21) पुत्र दुलपी लाल, दिनेश लाल (26) पुत्र रणजीत लाल और गुमानी लाल (33) पुत्र जशमु लाल मंगलवार शाम को रिश्तेदारी में कठूड़ा गांव जा रहे थे। गांव से करीब एक किलोमीटर दूर कठूड़ा तोक में झाड़ियों में छिपे तीन भालुओं ने उनपर हमला कर लिया। राकेश और दिनेश के हाथ और पांवों पर भालुओं के नाखुनों के गहरे निशान पड़ गए हैं। जबकि गुमानी लाल को एक भालू ने दूर झाड़ियों में फेंक दिया। दोनों युवकों के चिल्लाने पर भालू जंगल की ओर भाग गए। इसके बाद गुमानी लाल को ढूंढा तो वह करीब आधा घंटे बाद झाड़ियों में मिला।