दशहरा पर्व को देखते हुए देहरादून पुलिस ने शनिवार के लिए ट्रैफिक प्लान जारी किया है। जिससे आम लोगों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसके लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट के प्लान में भी बदलाव किया गया है। शहर के बीचोंबीच स्थित परेड ग्राउंड को जीरो जोन घोषित किया गया है। इसके लिए ग्राउंड के चारों ओर बैरियर भी लगाए गए हैं
सिटी बसों के लिये ट्रैफिक प्लान
● परेड ग्राउंड से चलने वाली कैट राजपुर रोड बस सेवा राजपुर रोड ओरिएंट चौक स्थित पैट्रोल पंप के पास से संचालित की जाएंगी और कनक चौक की तरफ नहीं आएंगी।
● क्लेमेट टाउन से राजपुर रोड कुंठाल गेट चलने वाली बसें पंत रोड लैंसडाउन चौक की तरफ आने के बजाय दर्शन लाल चौक से घंटाघर होते हुये राजपुर रोड़ कुठाल गेट तक जायेंगी।
● रायपुर रोड मालदेवता सहस्त्रधारा रोड बस सेवा की बसे चूना भट्टा रायपुर रोड से संचालित की जायेगी. सर्वे चौक पर सवारियां उतारकर रायपुर की ओर मुडेंगी।
इन स्थानों पर लगाए हैं बैरियर
बुद्धा चौक
दर्शनलाल चौक
डूंगा हाउस तिराहा
कनक चौक
रोजगार तिराहा
कान्वेंट
ओरिएंट चौक
लैंसडाउन चौक
सर्वे चौक
होटल पैसफिक तिराहा
मनोज क्लिनिक