लच्छिवाला टोल प्लाजकर्मी को टोल मांगना उस समय महंगा पड़ गया, जब सोमवार रात 12:00 बजे के आसपास एक चालक बिना टोल दिए वीआईपी लाइन से कार लेकर निकलने का प्रयास करने लगा। टोल कर्मी द्वारा जब चालक को टोललाइन में जाकर टोल देने को कहा तो ड्राइवर उसके ऊपर कार चढ़ा कर टोल दिए बिना वहां से भाग गया।
बताया जा रहा है कि इस घटना से टोलकर्मी के पैरों और सिर पर गंभीर चोट आई है। उसको 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से जॉली ग्रांट स्थित हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। यह पूरी घटना टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरे की जांच में जुट गई है।
लच्छिवाला टोल प्लाजा के मैनेजर अशोक कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया, कि सोमवार की रात को करीब 12:00 बजे के आसपास देहरादून की तरफ से एक कार तेज रफ्तार में आई और अपनी दिशा में जाने की बजाय विपरीत दिशा से वीआईपी लाइन में जाने लगी। रात्रि को वहां पर बैरिकेडिंग लगे होने के चलते हैं, इसलिए वह कार आगे जा नहीं पाई। इसके बाद कार से एक आदमी उतरा और वह वीआईपी लाइन में लगे बैरिकेडिंग को हटाने का प्रयास करने लगा। उसको ऐसा करते देख टोल प्लाजाकर्मी अजय नेगी उसके पास गया और उसे ऐसा करने से मना किया और कहा कि वह में लाइन में आकर टोल देकर आगे जाए। उसके बाद वह व्यक्ति अपने कर में बैठ गया और कर को टोलकर्मी अजय के ऊपर कार चढ़ाते हुए वहां से भाग गया। घटना के बाद सभी टोलकर्मी इकट्ठे हो गए और उन्होंने पुलिस को सूचना देने के साथ-साथ 108 आपातकालीन को भी सूचना दी।
सूचना मिलते ही एम्बुलेंस वहां पहुंची और अजय को लेकर जौलीग्रांट स्थित हमारे लिए अस्पताल में भर्ती कराया। अजय के सर और पैर पर गंभीर चोटें आई हैं। कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक राकेश शाह ने बताया कि अभी टोल प्रबंधन की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है।