एक अभिभावक ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उसकी बेटी और स्कूल की कुछ अन्य छात्राओं की आपत्तिजनक तस्वीरें स्नैपचैट पर अपलोड कर दी गई है जिससे उनकी बेटी काफी परेशान हो गई है। इन तस्वीरों के वॉल पर वायरल होने के बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया है। पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।
चंडीगढ़ शहर के एक निजी स्कूलों की तकरीबन 70 छात्राओं की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए जाने से अभिभावकों में चौतरफा हड़कंप मच गया है। हैरानी की बात यह है कि छात्राओं की यह तस्वीरें स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट से अपलोड की गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तस्वीरें अपलोड करने वाले ने इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तत्काल तहकीकात में जुट गई है। एसपी को लिखित शिकायत देते हुए बताया गया है कि 10 अक्टूबर को एक छात्रा ने अपने पिता को बताया था कि सोशल मीडिया के स्नैपचैट वॉल पर उसकी और स्कूल की अन्य छात्राओं की अश्लील तस्वीरें अपलोड की गई है।
स्कूल की कार्य शैली पर भी प्रश्न उठता है कि शिकायत मिलने के बावजूद भी स्कूल प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।जिसके बाद अभिभावक पुलिस के पास के पास पहुंचे। अब साइबर सेल की मदद से इस स्नैपचैट आईडी को इंटरनेट से हटा दिया गया है।