गाजियाबाद तहसील से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जहां बेख़ौफ़ बदमाशों ने एक वकील को चेंबर में घुसकर गोली मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस सनसनीखेज हत्याकांड से तहसील परिसर में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजियाबाद की सदर तहसील परिसर में बदमाशों ने बैनामा लेखक मोनू चौधरी कि चेंबर में घुसकर गोली मार के हत्या कर दी। उस समय वकील मोनू चौधरी खाना खा रहे थे। बदमाशों ने वारदात को अंजाम इतनी जल्दी दिया कि पता ही नहीं चल पाया कि वह कौन थे, और कितने थे। घटना की खबर पूरे परिसर में आग की तरह फैल गई और सारे वकील मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी तुरंत वारदात स्थल पर पहुंच गई जहां वकील मोनू चौधरी का लहूलुहान शव कुर्सी पर पड़ा हुआ था।
बार एसोसिएशन का चुनाव भी लड़ चुके थे मोनू चौधरी
बताया जा रहा है कि सिहानी गेट थाना क्षेत्र की सदर तहसील के चैंबर नंबर-95 में बुधवार दोपहर करीब 2 बजे हमलावर पैदल आए थे, और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
बदमाशों ने इस हत्याकांड को अंजाम उस समय दिया जब पूरे प्रदेश में वकीलों के आंदोलन के चलते हुए तहसील परिसर में पुलिस फोर्स तैनात थी। इसके बावजूद हमलावर हत्या करके फरार हो गए जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे तहसील परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों और तहसील परिसर में उपस्थित लोगों से बातचीत करके जानकारी जुटाने में लगी हुई है,ताकि हमलावरों का कोई सुराग मिल सके।