जमीनों को हड़पने के लिए भू माफिया तरह-तरह के हथकंडे अपनाते रहते हैं। उसी कड़ी में एक माफिया ने दस्तावेजों में मृत व्यक्ति को जीवित दिखाकर उसे जमीन भेज दी थी । कारनामा करने वाले दस हजार के इनामी बदमाश को वसंत विहार पुलिस ने एसओजी के साथ टीम बनाकर करीब 7 माह बाद गिरफ्तार कर लिया है। मूल रूप से बिजनौर के रहने वाले आरोपी की महिला साथी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
कल शुक्रवार को एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर ने अपने कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि जनवरी 2023 में चंद्रकांता सिंधवानी ने शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने आशिया भंडारी और अशोक कुमार पर आरोप लगाया था कि उन्होंने फर्जीवाड़ा करके उनके पति की जमीन बेच दी है उन्होंने यह भी कहा कि उनके स्वर्गीय पति ठाकुरदास सिंधवानी को जीवित दिखा कर फर्जी रजिस्ट्री तैयार की गई थी। इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने 14 मई को आशिमा भंडारी को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि अशोक कुमार निवासी की स्टेट बंजारावाला तब से फरार चल रहा था। जिस पर एसएसपी की ओर से ₹10000 का इनाम भी घोषित किया गया था। अशोक कुमार मूल रूप से नगरी जादू नूरपुर बिजनौर का रहने वाला है पुलिस ने आरोपी को फौरन चौक नेहरू कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया उसके खिलाफ तीन मुकदमे और भी दर्ज हैं।