रुद्रपुर समाज कल्याण विभाग की बड़ी धांधलेबाजी सामने आई है। विभाग ने पिछले दो वर्षों में 2325 मुर्दों को पांच करोड़ से भी अधिक रुपये पेंशन के रूप में जारी करने के कारनामे को अंजाम दिया है। सत्यापन करने पर इसका खुलासा होने पर अब समाज कल्याण विभाग इनके वारिसों से इसकी रिकवरी करेगा।
यहां यह बताते हैं चले कि समाज कल्याण विभाग वृद्धाजनों और दिव्यांगों को प्रतिमाह 1500 रुपये और किसानों को 1200 रुपये पेंशन देता है। वर्तमान में जिले में 91,280 लाभार्थी तीनों योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। समाज कल्याण विभाग में कई लोग पेंशन के लिए चक्कर काटते रहते हैं। इसके बाद भी उनके खाते में पेंशन नहीं आ पाती है। इससे इतर विभाग की ओर से ऐसे बुजुर्ग, दिव्यांग और किसानों के खाते में दो साल से पेंशन जा रही है जिनकी मौत हो चुकी है। कुछ लोग तो लाभार्थी की मौत पर विभाग को सूचना देते हैं लेकिन कई लोग मृतकों की पेंशन खाते रहते हैं।
एक वर्ष पूर्व वृद्ध व दिव्यांगों को विभाग की ओर से 1200 रुपये व किसानों को एक हजार रुपये पेंशन दी जाती थी। इस वर्ष से ही सरकार ने इनकी पेंशन में बढ़ोतरी की है। एक अनुमान के अनुसार देखें तो अगर 2325 लाभार्थियों को प्रत्येक माह 1000 रुपये पेंशन जाती है तो 24 माह में मृतकों के खाते में पांच करोड़ 58 लाख रुपये का अधिक का भुगतान किया गया है। मृतक लोगों को पेंशन जारी होने की सूचना मिलने पर अधिकारियों से ही पेंशनर्स का सत्यापन करवाया गया है। समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश देते हुए पेंशन रुकवा दी गई है। जिन मृतकों के नाम पर पेंशन जारी की गई है, उनके वारिसों से रिकवरी की जाएगी।