अगस्त्यमुनि। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और कुलपति के रवैया से नाराज छात्रों ने अगस्त्यमुनि मे जोरदार प्रदर्शन किया।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में सेमेस्टर परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव को लेकर छात्र-छात्राओं द्वारा विरोध स्वरूप शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति के पुतले की शव यात्रा निकालकर प्रदर्शन किया गया।
सोमवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में आगामी परीक्षा तिथियों में बदलाव की मांग कर रहे छात्र-छात्राओ ने छात्र नेता गणेश गोस्वामी के नेतृत्व में जवाहरनगर से अगस्त्यमुनि बाजार तक शिक्षा मंत्री और कुलपति के विरोध में जबर्दस्त नारेबाजी करते हुए शवयात्रा निकाली। प्रदर्शनकारी छात्र नेता गणेश गोस्वामी का कहना था कि छात्रसंघ चुनाव को लेकर शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने झूठा आश्वासन दिया जिसको लेकर हम आज विरोध कर रहे है। साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा आगामी 29 नवंबर से स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर की सेमेस्टर परीक्षा आयोजित की जा रही है, जबकि इस के ठीक एक दिन बाद 30 नवंबर को डीएलएड और दिसम्बर माह में अग्निवीर भर्ती सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं भी होनी है, जिसमें अधिकांश छात्रों छात्राओं ने प्रतिभाग करना है, ऐसे में वे सेमेस्टर परीक्षाएं नहीं देते है तो उन पर बैक लग जाएगी और अगर भर्ती होने नहीं गए तो वर्षभर की मेहनत बेकार हो जाएगी।
अभी हाल ही में उपचुनाव की ट्रेनिंग महाविद्यालय परिसर में आयोजित की गई इससे उनकी पढ़ाई पर सीधा-सीधा प्रभाव पड़ा लेकिन शासन प्रशासन को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। इस कारण हम शिक्षा मंत्री और कुलपति के विरोध में रैली और शवदाह कर रहे है। हमारी मांग है कि तृतीय सेमेस्टर की भांति प्रथम, पंचम व स्नातकोत्तर स्तर की परिक्षाओं की तिथि विस्तारित की जाए। प्रदर्शन में सार्थिका राणा, वर्षा, हिमाशु गोस्वामी, अन्नू कपरूवान, प्रियांशु समेत बड़ी संख्या में छात्र छात्राऐं शामिल हुए।