हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र में गोवंश संरक्षण स्क्वाड और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लाइसेंसी मीट दुकान से अवैध गोमांस की बिक्री करने वाले छह व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने मौके से लगभग 150 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस तथा संबंधित उपकरण भी जब्त किए हैं। इस ऑपरेशन से क्षेत्र में सक्रिय तस्करों के बीच खलबली मच गई है।
घटना ग्राम बोड़ाहेड़ी की है, जहां नियमित जांच अभियान के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक मीट दुकान के जरिए अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। छापेमारी में दुकान से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ। पुलिस ने तत्काल छह संदिग्धों को मौके से पकड़ा और उनके विरुद्ध उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के तहत थाना पथरी में अभियोग पंजीकृत किया। सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अतीक पुत्र जमील, अब्दुल्ला पुत्र महबूब, मुजम्मिल पुत्र अब्दुल हमीद, शाकिब पुत्र शकील, रहमान पुत्र ताहिर तथा तमरेज पुत्र जमील के रूप में हुई है। सभी आरोपी ग्राम जौरासी, रुड़की, हरिद्वार के निवासी हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, लक्सर कोतवाली तथा पथरी थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में ऐसी घटनाएं सामने आने के बाद हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने अपराध नियंत्रण बैठक में संबंधित थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश जारी किए थे कि अवैध गतिविधियों में संलिप्त तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं। इसी क्रम में गोवंश संरक्षण स्क्वाड और पथरी पुलिस की टीम ने यह सफल अभियान चलाया।








