अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी नाम को लेकर बड़ा खुलासा करने के बाद राजनीतिक हलचल मचाने वाली अभिनेत्री उर्मिला सनावर आखिरकार 4 दिन बाद फिर सामने आ गई हैं। इस बार उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए एक पत्र जारी किया है, जो एसएसपी देहरादून को संबोधित बताया जा रहा है।

पत्र में उर्मिला सनावर ने अपनी जान-माल को खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि वो पुलिस जांच में पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हैं, लेकिन आरोप लगाया कि पुलिस ही उनको नुकसान पहुंचा सकती है। उर्मिला का कहना है कि अगर उनके साथ किसी भी तरह की अनहोनी होती है तो इसके लिए दुष्यंत कुमार गौतम, अजय कुमार और सुरेश राठौर जिम्मेदार होंगे।
उर्मिला के इस नए पत्र ने एक बार फिर अंकिता भंडारी हत्याकांड और वीआईपी कनेक्शन के मुद्दे को गरमा दिया है। राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक इस मामले को लेकर फिर से बहस तेज हो गई है।
अब सबकी निगाहें पुलिस पर टिकी हैं कि उर्मिला के आरोपों और उनके पत्र को लेकर आगे क्या कार्रवाई की जाएगी।








