रिपोर्ट -हरीश चन्द्र
ऊखीमठ ब्लॉक अन्तर्गत तुंगनाथ- चोपता स्थित कूड़ेदान में रविवार दोपहर 2:30 बजे अचानक आग लगने से पूरा कूड़ाघर जलकर राख हो गया। कूड़ेदान में तुंगनाथ, चोपता बाजार व अन्य जगहों का कचरा जमा किया जाता था, रविवार को अचानक आग लगने से पूरा कूड़ादान जलकर राख हो गया है।

वन क्षेत्राधिकारी विमल कुमार भट्ट ने बताया कि रविवार को अचानक कूड़ेदान पर आग लगने से कूड़ेदान का पूरी तरह से जल गया है। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने भी यह आग लगाई है ,उस पर वन विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिसकी जांच निरंतर जांच की जा रही है।








