रुड़की। शहर की आर्मी इंटेलिजेंस ने एक युवक को एमएच तिराहे से गिरफ्तार किया है। सेना पुलिस को शिकायत मिली थी कि एक युवक खुद को सैन्यकर्मी बताकर सोशल मीडिया साइट पर फोटो और वीडियो अपलोड कर रहा है, जबकि वह सेना का अंग नहीं है। इसके बाद आर्मी इंटेलिजेंस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी मनमोहन को गिरफ्तार कर सिविल लाइंस पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने मनमोहन के कब्जे से सेना की वर्दी सहित अन्य दस्तावेज बरामद कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया है कि उसने अपने गांव सहित सभी दोस्तों को बताया कि वह सेना में भर्ती हो गया और उसकी रुड़की में तैनाती है। वह वर्तमान में रुड़की के गणेशपुर में किराए पर घर लेकर रहता है। वह रुड़की से जब भी घर जाता तो युवाओं को सेना की ट्रेनिंग देता था। गांव के युवा बड़ी संख्या में उससे ट्रेनिंग लेने आते थे।