देहरादून। उत्तराखंड आबकारी विभाग ने मंगलवार देर रात 10 आबकारी निरीक्षकों के तबादले कर विभागीय हलकों में हलचल मचा दी है। लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे निरीक्षकों को हटाकर यह संदेश दिया गया है कि अब ‘खूंटा गाड़कर बैठने’ की व्यवस्था नहीं चलेगी।
विभाग ने तबादलों में पारदर्शिता बरतते हुए स्पष्ट किया है कि पोस्टिंग किसी की व्यक्तिगत पसंद या सिफारिश के आधार पर नहीं, बल्कि विभागीय हित को प्राथमिकता में रखते हुए की गई है। इससे साफ हो गया है कि अब हर अधिकारी को तय समय पर तबादले की प्रक्रिया का सामना करना होगा।
सूत्रों के अनुसार, जिन निरीक्षकों का तबादला किया गया है, उनमें कई ऐसे अधिकारी भी शामिल हैं जो वर्षों से एक ही क्षेत्र में जमे हुए थे। इस फेरबदल को विभाग के अंदर कामकाज की गुणवत्ता बढ़ाने और जवाबदेही तय करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
तबादला आदेश जारी होते ही संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।