देहरादून। गुरुवार दोपहर प्राथमिक शिक्षा निदेशक अजय नौडियाल द्वारा ‘उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट’ चैनल की एडिटर सीमा रावत के साथ अभद्रता व हाथ उठाने के मामले को लेकर महिला आयोग ने सख्त कदम उठाए हैं। महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल द्वारा मामले का स्वत: ही संज्ञान लिया गया है।

आयोग ने महिला पत्रकार से अभद्रता के बाद इस प्रकरण को गंभीरता से लिया है। उन्होंने बताया है कि उनके द्वारा थाना प्रभारी पटेल नगर को फोन कर गंभीरता से आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
यहां बता दे कि प्राथमिक शिक्षा निदेशक अजय नौडियाल पर आरोप है कि उन्होंने आज गुरूवार दोपहर शिक्षा निदेशालय में प्रदर्शन कर रहे डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगारों की कवरेज करने पहुंची महिला पत्रकार सीमा रावत के साथ अभद्रता की है।
वह उन्हें पीटने की तैयारी कर रहे थे कि मौके पर मौजूद राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने उन्हें बचा लिया। इसके साथ ही निदेशक द्वारा महिला पत्रकार का मोबाइल भी छिना गया।
पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने मामले का संज्ञान लेकर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
वहीं दूसरी ओर विभिन्न पत्रकार संगठनों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। पत्रकारों ने सरकार को चेतावनी देते हुए तत्काल इस विवादित निदेशक पर कार्रवाई करने की मांग की है।









