अंकिता हत्याकांड को लेकर अपने उपर लगे आरोपों के बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व राज्यसभा सांसद दुष्यंत कुमार गौतम ने उत्तराखंड सरकार से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर चल रही कथित झूठी और भ्रामक सामग्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने प्रदेश के गृह सचिव को पत्र भेजकर कहा है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा एक फर्जी ऑडियो तैयार कर उनके खिलाफ दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाया जा रहा है, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
गौतम ने अपने पत्र में लिखा है कि यह पूरा मामला सुनियोजित साज़िश का हिस्सा है और कई सोशल मीडिया पेज, पोर्टल एवं व्यक्तियों द्वारा इस सामग्री को फैलाया जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि इस मामले की जांच की जाए और ऐसे सभी प्लेटफार्म्स पर प्रसारित झूठी सामग्री को तत्काल प्रभाव से रोका जाए।
पत्र में उन्होंने इस कथित अभियान से जुड़े कई फेसबुक अकाउंट्स, न्यूज़ पोर्टल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स का भी उल्लेख किया है। गौतम ने इसे आपराधिक कृत्य बताते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।
फिलहाल प्रशासनिक स्तर पर इस पत्र के बाद मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। अब देखना होगा कि राज्य सरकार और संबंधित विभाग आगे क्या कदम उठाते हैं।
ये रहे पत्र में दर्ज चैनल/फेसबुक पेज/आईडी के नाम —
1️⃣ Actress Urmila Suresh Rathore
2️⃣ Hema Bhandari
3️⃣ Uttarakhand Hulchal
4️⃣ Madhusudan Sundriyal
5️⃣ Rising State News
6️⃣ Tehelka Digital
7️⃣ Pahadi Pathik
8️⃣ Shiv Parasand Semwal
9️⃣ Puran Pundir
🔟 Madhusudan Sundriyal
1️⃣1️⃣ Rekha Kandpal Sati (Deepa)
1️⃣2️⃣ Uttarakhand Ujala News
1️⃣3️⃣ Devbhoomi Update
1️⃣4️⃣ Devbhoomi Insider
1️⃣5️⃣ Regional Reporter
1️⃣6️⃣ Lokarpan News
1️⃣7️⃣ Sateshvari Devi
1️⃣8️⃣ Sinita Bhatt
1️⃣9️⃣ Navkranti News (Uttarakhand)
2️⃣0️⃣ pahad ka Patar News
2️⃣1️⃣ Garhwal Tak
2️⃣2️⃣ UK Live TV
2️⃣3️⃣ Doon Horizon Uttarakhand
2️⃣4️⃣ Daily UK News Uttarakhand
2️⃣5️⃣ Uttarakhand News Solution
2️⃣6️⃣ Goonj India
2️⃣7️⃣ ETV Bharat
2️⃣8️⃣ Breaking Plus News
हालांकि ऑडियो की पुष्टि फॉरेंसिक जांच के माध्यम से होगी, लेकिन एक बेटी को न्याय दिलाने में लिख रहे पत्रकारों के चैनलों पर कार्रवाई करना कहां तक तर्कसंगत है!







